गौरीगंज, सितम्बर 11 -- जगदीशपुर। जहाँ सरकार द्वारा तालाबों पर अतिक्रमण खाली कराया जा रहा। वहीं कस्बा स्थिति तालाब पर अतिक्रमण की शिकायत पर राजस्व कर्मियों ने 22 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी की है। विकास खण्ड स्थिति पालपुर ग्राम सभा तालाब गाटा संख्या 650/0.051 पर सिधियावां चहेती नगर निवासी इस्तियाक अहमद ने एसडीएम को शिकायती पत्र मे बताया कि तालाब के आसपास के निवासियों ने अतिक्रमण कर रखा है। जिस पर कानूनगो अमरनाथ पांडेय व हल्का लेखपाल देवेश प्रताप सिंह कि संयुक्त टीम ने पैमाइस कर क्षेत्र के अकमल, मो. जुबेर, साबिर अली, दिनेश यज्ञसैनी, छेदीलाल, रामचंद्र, बृजेश सिंह, रामसुख, श्याम बहादुर, सिराज अहमद, रविंद्र बहादुर सिंह, किसमिस जहाँ, रियाज अहमद, यूसुफ, इस्तखार, मजीद, अनिल कुमार, कैयूम आदि अतिक्रमणकारी पाए गये। इस सम्बन्ध में तहसीलदार राहुल सि...