गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में नगर पालिका परिषद गौरीगंज एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। तहसील एरिया वार्ड में 15 हजार वर्ग मीटर भूमि पर एक भव्य उपवन (पार्क) विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत नगर पालिका ने लगभग एक करोड़ 28 लाख रुपये का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। तहसील एरिया वार्ड में जामो रोड के किनारे खाली पड़ी जमीन पर पूर्व में गौशाला बनाई गई थी। बाद में यहां से गौशाला हटा दी गई। ऐसे में जमीन खाली पड़ी है। जमीन की कुछ हिस्से पर कूड़ा फेंका जाता है। अब इसे उपवन योजना के अंतर्गत विकसित करने की कार्य योजना तैयार कर ली गई है। उपवन योजना के अंतर्गत इस भूमि को विभिन्न भागों में विकसित किया जाएगा। इसमें 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में सघन वन (घना हरित क्षेत्र) बनाया जाएगा, जबकि 8000...