गौरीगंज, सितम्बर 20 -- अमेठी। शुक्रवार को बीएसए कार्यालय गौरीगंज में तंबाकू नशा मुक्ति अभियान व उपभोग पर जागरूकता के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. श्रीराज शास्त्री ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत स्कूल में नशा मुक्ति संकेत लगाना चाहिए। इसके साथ ही विद्यालय के अंदर और बाहर पोस्टर लगाने व वाल पेंटिंग भी कंपोजिट ग्रांट से कराने की जानकारी दी गई। लोगों को जागरूक करने के लिए रैलियां, स्लोगन/कविता लेखन व नुक्कड़ नाटक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक के माध्यम से नोडल आरआरपी के निर्देशन में किया जाएगा। बताया गया कि विद्यालयों के आसपास 100 मीटर की परिधि में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं की जा सकती है। उपस्थित लोगों को धूम्रपान व तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...