गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- मुसाफिरखाना। तहसील क्षेत्र में भूमि विवाद के एक गंभीर मामले में न्यायालय के आदेश पर तत्कालीन नायब तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित पांच व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। निहालगढ़ चकजंगला की रहने वाली पीड़िता सुमित्रा देवी पुत्री श्यामलाल ने आरोप लगाया कि उसकी पैतृक भूमि पर आरोपीगण ने मिलीभगत कर धोखे से कब्जा कर लिया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी गई। पीड़िता सुमित्रा देवी के अनुसार उसके चाचा राकेश और कनिकलाल ने फसली वर्ष 1409 से 1414 के बीच तत्कालीन नायब तहसीलदार की सांठगांठ से गाटा संख्या 419, रकबा 0.265 हेक्टेयर ग्राम निहालगढ़ पर उसका हक छीनते हुए खुद को श्यामलाल का पुत्र बताकर अपना नाम दर्ज करवा लिया। आरोप है कि बाद में राकेश ने उक्त भूमि को गुलाबचन्द्र नामक व्यक्ति के हाथ बेच ...