गौरीगंज, अगस्त 6 -- मुसाफिरखाना, संवाददाता। क्षेत्र के खरगीपुर माधव निवासी रामसुन्दर सरोज द्वारा ढाई माह पूर्व हुई सड़क दुर्घटना के संबंध में कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। यह मामला बीते 23 मई की सुबह फोरलेन पर कस्थुनी पश्चिम के निकट एक तेज रफ्तार कार द्वारा ई-रिक्शा में पीछे से टक्कर मारने से जुड़ा है। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार हादसे के समय ई-रिक्शा चला रहे शिकायती के दामाद गुलशन पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम कोछित थाना भाले सुल्तान के साथ उनकी सास कुसुम, पत्नी मंजू और भतीजा मनोज सवार थे। उनके ई-रिक्शा में तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी और चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया था। दुर्घटना में गुलशन का दाहिना कंधा बुरी तरह टूट गया था जबकि अन्य को भी गंभीर चोटें आईं थी। घायलों को सीएचसी मुसाफिरखान...