गौरीगंज, अप्रैल 29 -- अमेठी, संवाददाता। उद्यान विभाग द्वारा संचालित पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रोइरिगेशन योजना वर्ष 2025-26 हेतु जिले को 1260 हेक्टेयर का लक्ष्य आवंटित किया गया है। इस योजना के अंतर्गत ड्रिप सिंचाई प्रणाली, मिनी स्प्रिंकलर, पोर्टेबल स्प्रिंकलर एवं स्प्रिंकलर सिंचाई उपकरणों की स्थापना पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को 65 से 90 प्रतिशत तक की दर से अनुदान प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य कम जल उपयोग से अधिक फसल उत्पादन को बढ़ावा देना है। योजना का लाभ उठाने के लिए कृषकों को पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप योजना के अंतर्गत ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम पर लघु व सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत ...