गौरीगंज, सितम्बर 6 -- अमेठी। नगर पंचायत अमेठी द्वारा स्वच्छता एवं जन जागरूकता‌ अभियान के तहत वार्ड-चार में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन अभियान का शुरूआत किया गया। नगर पंचायत अधिकारी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य नगर को स्वच्छ व लोगों को स्वस्थ बनाना है। कार्यक्रम के दौरान विपुल तिवारी ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में निर्धारित वाहन द्वारा प्रतिदिन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। गीले एवं सूखे कचरे को अलग-अलग रखने हेतु नागरिकों को प्रेरित किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग रखें तथा नियमित रूप से कूड़ा कलेक्शन वाहन को कचरा उपलब्ध कराएं। नगर पंचायत अमेठी का यह प्रयास स्वच्छ अमेठी स्वस्थ अमेठी ‌की दिशा में एक बड़ा कदम है। इस दौरान नगर पंचायत सभासद कलावती, नगर निक...