गौरीगंज, अक्टूबर 31 -- अमेठी। खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खेल सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक और कदम बढ़ाया है। जिसके तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम अमेठी में 25 मीटर शूटिंग रेंज का निर्माण कराया जाएगा। जिसे लेकर शुक्रवार को डीएम संजय चौहान ने स्टेडियम पहुंचकर प्रस्तावित स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र कुमार को शूटिंग रेंज के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी और निर्देश दिए कि निर्माण कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शूटिंग रेंज को खिलाड़ियों की आवश्यकताओं के अनुरूप विकसित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि अमेठी मे...