गौरीगंज, मई 4 -- अमेठी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान गांव की साफ सफाई के लिए टोली बनाकर सफाई कर्मियों को लगाया गया था। जिसकी निगरानी के लिए एडीओ पंचायत व टोली प्रमुख को लगाया गया था। वार रूम से फोन कर उपस्थिति लेने पर 10 सफाई कर्मी गायब मिले। इस पर सभी से जवाब मांगा गया। भ्रामक जवाब मिलने पर डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत से स्पष्टीकरण मांगते हुए आठ सफाई कर्मियों को तीन दिन में साक्ष्यों सहित प्रस्तुत होने का निर्देश दिया है। संग्रामपुर ब्लाक के जरौटा गांव में तैनात सफाई कर्मी धर्मेंद्र कुमार व भौसिंहपुर के सफाई कर्मी गुरुदीन ने कारण बताओ नोटिस के जवाब में ग्राम प्रधान का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया। जिसको एडीओ पंचायत द्वारा संस्तुति सहित अग्रसारित कर दिया गया। लेकिन मिलान करने पर ग्राम प्रधान के हस्ताक्षर एक जैसे नहीं पाए गए। एडीओ पंचायत की...