गौरीगंज, अक्टूबर 29 -- अमेठी। राज्य स्तरीय डीएवी स्पोर्ट्स-2025 बालक वर्ग में डीएवी एचएएल कोरवा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। 15 से 17 अक्टूबर तक सरला चोपड़ा डीएवी नोएडा में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कई पदक अपने नाम किए। अंडर-14 वर्ग में एथलेटिक्स खिलाड़ी प्रणीत यादव ने कांस्य पदक जीता। बैडमिंटन स्पर्धा में चंद्रेश्वर, कार्तिक, शिवांश चौधरी और अनिमेष पटेल की टीम ने रजत पदक प्राप्त किया। जबकि वॉलीबॉल टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इस विजेता टीम में अधिराज सिंह कप्तान, अथर्व प्रताप सिंह, देवांश शुक्ला, विनायक सिंह, युवराज सोनी, अभिषेक मिश्रा, अर्णव दीप, सैयद हुजैफा और धैर्य सिंह शामिल रहे। अंडर-17 वर्ग में बास्केटबॉल टीम ने ...