गौरीगंज, सितम्बर 6 -- भादर। ब्लाक क्षेत्र के खरगपुर गाजीपुर निवासी सुनील कुमार गुप्ता ने डीएम को शिकायती पत्र देकर दिन भर लाइन में खड़ा कराने और रुपये जमा कराने के‌ बावजूद भी सहकरी समिति भावापुर से यूरिया नहीं देने का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र के अनुसार बीते 30 अगस्त को भावापुर पंचायत घर में संचालित भादर सहकारी समिति पर सुनील कुमार गुप्ता सुबह 10 बजे लाइन में लगा। यूरिया के लिए 7 सौ रुपये भी जमा किया। आरोप है शाम होने पर समिति पर तैनात दो लोगों ने जबरन बगैर यूरिया के वापस कर दिया। रुपया मांगने पर धमकी देते हुए जबरजस्ती धक्का देकर निकाल दिया। इस संबंध में एडीओ कोऑपरेटिव विजय मिश्रा ने बताया मामले की जानकारी है। शिकायतकर्ता और सचिव को अपना पक्ष रखने के लिए भादर ब्लाक मुख्यालय पर बुलवाया गया था। लेकिन समिति के सचिव तो पंहुचे लेकिन शिकायतकर...