गौरीगंज, मई 25 -- अमेठी, संवाददाता। माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान ने मुंशीगंज कोतवाली में लोगों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के लिए निर्देश दिए। मुंशीगंज में आयोजित समाधान दिवस में शिकायतें सुनते हुए डीएम ने मौके पर मौजूद सभी राजस्व निरीक्षक व लेखपालों से उनके क्षेत्रों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद की जो भी शिकायतें हैं उनका जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। जहां पर पुलिस बल की आवश्यकता हो वहां पर संबंधित थाने से संपर्क कर पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी लेखपाल व कानूनगो के क्षेत्र में कोई भी शिकायत लंबित पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम अमेठी आशीष कुमार सिंह...