गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। डीएम संजय चौहान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक किया। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह ने बताया कि जनपद में चकबंदी की प्रक्रिया में 47 गांव शामिल हैं। जिसमें तहसील गौरीगंज के 11, मुसाफिरखाना के 26, अमेठी के 8 व तिलोई के 2 गांव शामिल हैं। जिनमें धारा 7 में 2 गांव, धारा 8 में 10 गांव, धारा 9 में 4 गांव, धारा 10 में 12 गांव, धारा 20 में 6 गांव, धारा 23 में 2 गांव, धारा 24 में 4 गांव, धारा 27 में 10 गांव तथा धारा 52 में 10 गांवों में कार्य चल रहा है। मुसाफिरखाना तहसील के ढुड़ेहरी गांव में धारा 52 का प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है। शेष गांवों में कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। डीएम ने सभी कार्य निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार...