गौरीगंज, नवम्बर 1 -- अमेठी। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जिले की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम संजय चौहान व एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने अमेठी तहसील में लोगों की शिकायतें सुनी। यहां प्राप्त 36 शिकायतों में से एक का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में लोगों की शिकायतें सुनते हुए डीमए ने मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जायें। सभी शिकायतों को गम्भीरता से लेकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। अमरपुर निवासी माला देवी ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर के पास एक व्यक्ति का पट्टा हुआ था। जिसे कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। एसडीएम ...