गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। जिला मुख्यालय गौरीगंज के असैदापुर बाईपास पर संचालित होटल संकल्प को डीएम के आदेश के बाद सीज कर दिया गया। होटल संचालक पर बिना पंजीकरण होटल का संचालन करने तथा जांच के दौरान होटल में संदिग्ध गतिविधियां पाए जाने का आरोप है। गौरीगंज नगर पालिका के रग्घूपुर वार्ड निवासी कृष्णानंद पांडेय के द्वारा बाईपास रोड पर होटल संकल्प संचालित किया जा रहा था। कुछ दिन पूर्व एक युवती के अपहरण व गैंगरेप से संबधित मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस को घटना के नामित आरोपियों का इस होटल में आवागमन पाया गया था। जिसके बाद निरीक्षक बाल कल्याण अधिकारी व एंटी रोमियो टीम गौरीगंज ने बीते 4 जून को होटल की जांच की तो होटल का कोई न तो वैध पंजीकरण पाया गया और न ही होटल में ठहरने वाले ग्राहकों का रजिस्टर या पहचान पत्र से संबंधित कोई रिकॉर्ड उपलब्ध था। जा...