गौरीगंज, नवम्बर 7 -- अमेठी। रवि की फसलों की बुवाई शुरू हो गई है। ऐसे में किसानों को डीएपी खाद व बीज की आवश्यकता है। लेकिन सरकारी गोदामों में खाद व बीज दोनों नदारद हैं। समितियों पर किसानों की भीड़ लग रही है। लेकिन खाद न मिलने पर किसान मायूस होकर लौट रहे हैं। जरूरत के समय साधन सहकारी समितियों में खाद नहीं है। किसान समितियों का चक्कर लगा रहे हैं। वहां जाने पर कर्मचारी व अधिकारी नहीं मिल रहे हैं। खाद के साथ गेहूं, सरसों का बीज भी नहीं है। राजकीय सीड स्टोर पर बीज रखा है, लेकिन उसका वितरण नहीं हो पा रहा है। साधन सहकारी समिति गडेरी, खेरौना, मिश्रौली, राजापुर अमेरुआ, भावलपुर, पश्चिमी, भीमी आदि समितियों पर ताले लटक रहे हैं। यहां जाने पर कर्मचारी व अधिकारी नदारत मिलते हैं। किसान रोहित प्रजापति ने बताया कि उसे गेहूं की बुवाई के लिए खाद व बीज की जरूर...