गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्र ने बी-पैक्स मुसाफिरखाना, पिंडरा, धरौली, दरपीपुर और चंदौकी सहित पांच धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर उपलब्ध तौल मशीन, बोरे, रजिस्टर आदि का परीक्षण किया और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने कृषको से समय पर धान क्रय केंद्रों पर उपज लाने की अपील की ताकि उन्हें उचित समर्थन मूल्य का लाभ मिल सके। डिप्टी आरएमओ ने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि सभी खरीद प्रक्रिया शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पारदर्शी ढंग से की जाए और किसी किसान के साथ भेदभाव न हो। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान की गुणवत्ता और भंडारण व्यवस्था का भी जा...