गौरीगंज, जुलाई 6 -- जगदीशपुर। बाइक से अपनी बहन के घर मोहर्रम की त्यौहारी देने जा रहे दो चचेरे भाइयों को रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर मंगौली गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दिया। दोनों को रौंदता हुआ डंपर चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। घटना में दोनों भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दो चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने डंपर व चालक की तलाश शुरू की है। कमरौली थाना क्षेत्र के मंगरौरा निवासी 22 वर्षीय साहिल पुत्र जुबेर व उसका चचेरा भाई फैजान पुत्र इस्तिखार शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे अपनी बहन को मोहर्रम का त्योहार देने बाइक से देवकली जा रहे थे। जैसे ही दोनों अयोध्या मार्ग पर मंगौली के पास पहुंचे तभी पीछे ...