गौरीगंज, जून 18 -- गौरीगंज। जिला मुख्यालय के सैंठा रोड पर पलिया गांव के पास निर्माणाधीन पुलिस लाइन में पेंटर का काम कर रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गए। बाइक से किसी काम से गौरीगंज आते समय रास्ते में अनियंत्रित डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिसे जिला अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डंपर को कब्जे में लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है। जानकारी के अनुसार गोंडा जिले के सरबगंज के अली परसौली निवासी 38 वर्षीय श्रवण कुमार चौहान निर्माणाधीन पुलिस लाइन में पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार की रात काम बंद करने के बाद वह किसी काम से बाइक से गौरीगंज बाजार आ रहा था। जैसे ही वह गौरीगंज-अठेहा मार्ग पर नवोदय विद्यालय के पास पहुंचा तभी तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल श्रवण को लोगो...