गौरीगंज, अगस्त 12 -- मुसाफिरखाना। रविवार की देर रात भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर पूरे प्रेम शाह गांव के पास अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक ट्रेलर में फंस गई। ट्रेलर चालक लगभग 500 मीटर तक बाइक को घसीटता चला गया। जिसके बाद ट्रेलर को सड़क किनारे खड़ा कर चालक फरार हो गया। घटना में जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं सड़क पर बाइक घिसटने से निकली चिंगारी से बाइक में आग लग गई और बाइक जल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू की है। जानकारी के अनुसार पूरे जालिम मल्लाह का पुरवा मजरे मड़वा गांव निवासी 32 वर्षीय रंजीत पुत्र राधेश्याम ने बीते रविवार की रात पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उसे रानीगंज के पूरे लाला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिस...