गौरीगंज, अप्रैल 29 -- संग्रामपुर। क्षेत्र से गुजरने वाले लखनऊ-वाराणसी रेलवे ट्रैक पर मंगलवार की सुबह सहजीपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। जिसकी पहचान प्रतापगढ़ के कोठा नेविढ़या कोठवारिया गांव निवासी 61 वर्षीय उतरहिन के रूप में हुई। मृतका के पुत्र राम शरण सरोज ने बताया कि उनकी मां मंगलवार की सुबह बस से उतरकर अपने मायके पूरे नरायनदास सहजीपुर जा रही थी। जैसे ही वह सहजीपुर के पास रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर की चपेट में आ गईं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...