गौरीगंज, मई 8 -- अमेठी। संग्रामपुर कोतवाली क्षेत्र के उत्तरगांव निवासी सतीश कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा की मंगलवार देर रात देवी पाटन के करीब ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मालगाड़ी ट्रेन के चालक ने मामले की सूचना अमेठी स्टेशन मास्टर अमेठी को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची अमेठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के चाचा ने बताया कि पूजा बीमार चल रही थी। एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...