गौरीगंज, सितम्बर 2 -- संग्रामपुर। क्षेत्र के चंद्रिकन-कालिकन मार्ग पर संग्रामपुर गांव में शिवपूजन सिंह के घर के पास लगे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें आसमान को छूने लगी। इसको देखकर गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने बिजली विभाग के बड़गांव फीडर को फोन के माध्यम से जानकारी दी। जिसके बाद बिजली विभाग वालों ने लाइन को काट दिया। ट्रांसफार्मर जल जाने से गांव के सैकड़ों घरों में अंधेरा छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि अंधेरे में ही रात बितानी पड़ेगी। ग्रामीणों ने बिजली अधिकारियों से शीघ्र नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...