गौरीगंज, अक्टूबर 29 -- कमरौली। बीते मंगलवार की रात कमरौली में लखनऊ-सुलतानपुर हाइवे पर बनी रेलवे क्रासिंग पर अनियंत्रित पिकअप सामने जा रही ट्रक में पीछे से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घटना में बोलेरो चालक की जहां मौत हो गई। वहीं बोलेरो पर आगे बैठा उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की देर शाम कमरौली थाना गेट के सामने हाइवे पर स्थित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन गुजरने के बाद जैसे ही गेट खुला, वाहन तेजी से निकलने लगे। इसी दौरान लखनऊ से सुलतानपुर की तरफ जा रही बोलेरो के चालक ने तेजी से गाड़ी आगे बढ़ाई। लेकिन वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो अपने आगे जा रही ट्रक में...