गौरीगंज, सितम्बर 27 -- गौरीगंज। शनिवार की भोर अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घायल युवक को जिला अस्पताल से एम्स रायबरेली रेफर किया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र जायस के पूरे हलीम गांव निवासी रामू का पुत्र अजय दिल्ली से ट्रेन से घर लौट रहा था। शनिवार की सुबह ट्रेन को गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर रुकना था। अजय को रेलवे स्टेशन से लाने के लिए उसका भाई 22 वर्षीय रवि बाइक से गौरीगंज आया। जहां ट्रेन आने पर वह अजय को साथ लेकर घर लौट रहा था। जैसे ही वह गौरीगंज-रायबरेली रोड पर बनी स्टेशन के करीब पहुंचा तभ...