गौरीगंज, अगस्त 17 -- जगदीशपुर, संवाददाता। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार यात्री रिक्शे से बाहर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाली क्षेत्र के रायबरेली-अयोध्या मार्ग स्थित सरेसर गांव के निकट ई-रिक्शा पर बैठकर 60 वर्षीय राजकुमार निवासी ग्राम गडेरी थाना मोहनगंज किसी काम से जगदीशपुर कस्बा आ रहे थे। अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दिया। जिससे ई-रिक्शा पर सवार राजकुमार रिक्शा से बाहर गिर गये और ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही शुरू की। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि ट्रक का...