गौरीगंज, दिसम्बर 7 -- भादर। ट्रक और डीसीएम के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर में पीछे से आ रही बाइक डीसीएम में जा भिड़ी। जिससे बाइक सवार दम्पत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने डीसीएम व ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमेठी-दुर्गापुर मार्ग पर स्थित घोरहा बिजली उपकेंद्र के पास रविवार की सुबह लगभग 8 बजे ट्रक और डीसीएम के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बाइक डीसीएम में जा टकराई। जिससे बाइक सवार 35 वर्षीय दिनेश गुप्ता पुत्र छेदीलाल गुप्ता व उनकी पत्नी 32 वर्षीय सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भादर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया। घायल ...