गौरीगंज, मई 5 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के गौरीगंज तिराहे पर टैक्सी स्टैंड के पास लगा इंडिया मार्का हैंडपंप बीते कई महीनों से खराब पड़ा है। जिससे राहगीरों और टैक्सी स्टैंड पर इंतजार कर रही सवारियों को पेयजल की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि टैक्सी स्टैंड का हैंडपम्प खराब होने से यात्रियों और राहगीरों के साथ ही आसपास के दुकानदारों को भी दिक्कत होती है। गर्मी के मौसम में प्यास बुझाना मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासी हरिभान सिंह ने शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में इस समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपते हुए हैंडपंप की शीघ्र मरम्मत कराये जाने की मांग उठाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...