गौरीगंज, मार्च 1 -- अमेठी। अमेठी कस्बे से टेम्पो पर बैठकर गड़वारा बाजार मायके जा रही महिला के सूटकेश में रखे गहने चोरों ने पार कर दिए। मायके पहुंचने के बाद महिला को चोरी का पता चला तो उसने अमेठी कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर दी। जिसके बाद चार अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। सुलतानपुर जिले के अलीगंज बाजार निवासी अंजू जायसवाल पत्नी अजय जायसवाल बीते 20 फरवरी को अमेठी बाजार से बाबूगंज होते हुए अपने मायके गड़वारा बाजार जा रही थी। अमेठी कस्बे से वह एक टेम्पो पर बैठकर बाबूगंज बाजार के लिए निकली। टेम्पो पर चार और लोग बैठे हुए थे। महिला जब अपने मायके पहुंची तो देखा कि सूटकेश का लाक खुला हुआ है। जिसके बाद उसने सूटकेश खोलकर देखा तो उसमें रखी सोने की कान की झुमकी व एक सोने का हार गायब था। शुक्रवार को अमेठी कोतवाली पहुंची पी...