गौरीगंज, नवम्बर 17 -- मुसाफिरखाना। जामो थाना क्षेत्र के शाहपुर रेसी पिछवारे गांव में एक वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारी के दौरान सोमवार को एक युवक करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। मिली जानकारी के अनुसार जालिम (26) पुत्र बुधराम निवासी शाहपुर रेसी पिछवारे टेंट में मजदूरी का कार्य करता है। सोमवार की दोपहर वह गांव में ही मौर्या परिवार के यहां आयोजित होने वाले विवाह समारोह में टेंट लगा रहा था। इसी दौरान वह बिजली के संपर्क में आ गया। जिससे वह तेज करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...