गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के ग्रामसभा कनू के टेकनी गांव में जाने वाला खड़ंजा पूरा टूट चुका है। टेकनी के राजेश पाण्डेय ने बताया कि इस रास्ते का जीर्णोद्धार होना अनिवार्य है। विनोद पाण्डेय ने कहा कि यह मात्र 300 मीटर लम्बी है। काली सड़क के बाद खड़ंजा पर आने पर हालत पतली होती है। अमित पांडेय ने बताया कि गांव में शादी विवाह कार्यक्रम आयोजित करते हैं। राम प्रताप पाण्डेय ने बताया कि रास्ता का जीर्णोद्धार हो जाय तो इस ग्राम सभा का सबसे बड़ा विकास होगा। गांव का मात्र एक ही रास्ता है। जिसमें गांव के सभी लगभग इसी रास्ते से निकलते हैं। इसी प्रकार इसी गांव में कनू गांव से पूरे घीसा का खड़ंजा का रास्ता मरम्मत के अभाव में लुप्त होता जा रहा है। कनू से पूरे घीसा जाने के लिए मात्र 300 मीटर की यात्रा करके गन्तव्य तक प...