गौरीगंज, जनवरी 27 -- अमेठी टीम बनी लेखपाल प्रीमियर लीग की विजेता डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुआ लेखपाल प्रीमियर लीग का आयोजन गौरीगंज की टीम बनी उप विजेता, बांटे गए पुरस्कार अमेठी। संवाददाता डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में लेखपाल प्रीमियर लीग के प्रथम संस्करण का आयोजन किया गया। मुकाबला गौरीगंज व अमेठी के लेखपाल संघ के बीच हुआ। जिसमें अमेठी की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज कर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित मैच का शुभारंभ एसडीएम गौरीगंज दिग्विजय सिंह व एसडीएम अमेठी आशीष सिंह ने फीता काटकर किया। 15 ओवर के मुकाबले में टास गौरीगंज की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 15 ओवरों में टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए। गौरव यादव ने सर्वाधिक 24 रन की पारी खेली और संतोष ने 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा कर...