गौरीगंज, दिसम्बर 1 -- शुकुल बाजार। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सोमवार की सुबह बलिया जा रही कार टायर फटने से अनियंत्रित होकर सामने जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। यह हादसा बाजार शुकुल थाना क्षेत्र समीपवर्ती बाराबंकी जिले सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस के वे किलोमीटर संख्या 54 के पास हुआ। लखनऊ से बलिया जा रही कार का टायर अचानक फट गया, जिससे कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चारों युवक बलिया जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी बताए जाते हैं। सूचना पर यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी शुकुल बाजार लाया गया। यहां से गंभीर हालत में राजेश कुमार (33), नसीम अ...