गौरीगंज, मई 20 -- गौरीगंज, संवाददाता। जिले के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा अमेठी जनपद के चार आईटीआई संस्थानों गौरीगंज, मुसाफिरखाना, तिलोई और जगदीशपुर में अत्याधुनिक वर्कशॉप सेंटर बनाए जाएंगे। इन केंद्रों पर खासतौर से इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़ी तकनीक पर युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। टाटा की इस पहल का उद्देश्य आने वाले समय में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग को देखते हुए कुशल टेक्नीशियनों को तैयार करना है। जिससे कि दक्ष और कार्य कुशल टेक्नीशियन तैयार हो सकें। वर्तमान में अमेठी और जायस में टाटा द्वारा संचालित वर्कशॉप पहले से ही काम कर रहे हैं और अब इस विस्तार से और अधिक युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त होगा। टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड इन वर्क शॉप के लिए बिल्डिंग, मशीनरी और अन्य जरूरी उपक...