गौरीगंज, फरवरी 20 -- अमेठी। प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए गए बजट के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए झुनझुना बजाकर विरोध दर्ज कराया। नेताओं ने बजट को जनविरोधी करार दिया। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन में सपा नेता ‌जयसिह‌ ने कहा यह बजट छात्र नवजवान किसान विरोधी है। किसानों की समस्याओं पर सरकार का कोई ध्यान नहीं गया है। सरकार की गलत व जनविरोधी नीतियों के कारण प्रदेश की जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से त्रस्त है। यह बजट पूंजीपतियों व चंद उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। खासकर युवा व शिक्षित बेरोजगारों को लेकर कोई उपाय न होने से युवा निराश हैं। शिक्षा चिकित्सा व रोजगार के मामले प्रदेश लगातार पिछड़ता जा रहा है। इस मौके पर हिमांशु प्रजापति, कन्हैया लाल, राजाराम, सूरज सिंह, प्रांजल अभिषेक, सुमित कुमार, राहुल प्रजा...