गौरीगंज, जुलाई 22 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के दुवरिया गांव में स्थित प्राचीन करुणेश्वर धाम का रास्ता इन दिनों घनी झाड़ियों और झाड़ झंखाड़ से बाधित हो चुका है। जिससे श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को मंदिर तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण बृजराज सिंह, श्याम सिंह, मोनू, विपिन सिंह, शिवशंकर तिवारी और दिलीप सिंह आदि ने बताया कि करुणेश्वर धाम क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है। जहां श्रद्धालु नियमित रूप से पूजा-पाठ व दर्शन के लिए आते हैं। लेकिन मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग बुरी तरह झाड़ियों से घिरा हुआ है और रास्ते पर उगे कंटीले पौधों के कारण आए दिन लोग घायल भी हो रहे हैं। बारिश के समय इस रास्ते से मंदिर तक पहुंचना कठिन हो जाता है। ग्रामीण ने रास्ते की साफ सफाई करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...