गौरीगंज, जून 14 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर तीन वर्षों तक शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार आरोपी युवक एक निजी बिजली विभाग में कांट्रैक्टर के रूप में कार्य करता है। विरोध करने पर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वर्ष 2022 में आरोपी युवक ने उसे बिजली बिलिंग के काम में साथ रखने और भुगतान देने का लालच देकर उससे नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाये। वर्ष 2023 में जब वह कोचिंग करने सुलतानपुर गयी तो उसके किराए के कमरे में आकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। युवती ने बताया कि जब उसने इस कृत्य का विरोध किया तो आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो वायरल...