गौरीगंज, सितम्बर 20 -- जगदीशपुर। ग्राम समाज के बंजर खाते की भूमि पर खड़े गूलर, चिलबिल, बबूल व यूकेलिप्टस के 32 पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ देने का मामला सामने आया है। वन रक्षक बीट प्रभारी ओम प्रकाश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पूरे तालेवन निसूरा में उन्हें बंजर खाते में दर्ज भूमि पर खड़े पेड़ों को जेसीबी से उखाड़ देने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर उन्होंने देखा तो कुल 32 पेड़ उखाड़ डाले गए थे। जानकारी करने पर पता चला कि इन पेड़ों को पूरे तालेवन निवासी छोटेलाल व मद्दूपुर निवासी रिशू ने उखड़वाया है। वन रक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धारा में केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...