गौरीगंज, मार्च 6 -- अमेठी। गत दिनों हुई छापेमारी के दौरान टीकरमाफी के जिस व्यापारी के रंगीन कचरी का मुकदमा फेल हुआ था और एडीएम कोर्ट से 10000 का जुर्माना भी लगाया गया था गुरुवार को वह एक बार फिर से वही रंगीन कचरी बेचता हुआ पकड़ा गया। मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 135 किलो कचरी नष्ट करा दी है । आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं डीएम के निर्देश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) राजेश द्विवेदी द्वारा होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के छापामार दल का गठन किया गया है। पहले दिन ही विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में ताबड़तोड़ छापे मारी कर अमेठी बाजार में दो अलग अलग किराना व्यवसायियों से रंगीन कचरी के दो नमूने खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला से जॉच कराने के लिये संग्रहित किए। टीम के पहुंचने पर कुछ व्यवसाई अपने प्रतिष्ठान बंद कर...