गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। जिले के प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने बुधवार को जगदीशपुर विकास खंड के सभागार में जीएसटी सुधार पर प्रेस वार्ता कर कहा कि जीएसटी दरों में कमी से समृद्ध भारत का निर्माण होगा। इससे मध्यम वर्ग के जीवन में जहां सुगमता आएगी। वहीं रोजमर्रा की जरूरतों पर रोजाना बचत होगी और लोग अधिक सशक्त होंगे। मीडिया के साथ ही व्यापारियों को जानकारी देते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है। इन सुधारों के तहत 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत की सरल दो-दर संरचना लागू की गई है। जबकि विलासिता और लग्जरी सामानों पर 40 प्रतिशत की जीएसटी दर रखी गई है। ये सुधार नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल आर्थिक ...