गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी, संवाददाता। वायरल बुखार के साथ टाइफाइड और मलेरिया संक्रमण के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी और पीएचसी तक सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल में मरीजों का आंकड़ा 1500 के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 20 दिन में टाइफाइड और मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़े हैं। जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। डॉक्टरों का कहना है कि मौसम के उतार चढ़ाव और जगह-जगह जमे पानी की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है। कई मरीजों में लगातार बुखार, कमजोरी और प्लेटलेट्स गिरने जैसी स्थिति भी देखी जा रही है। ऐसे मरीजों का ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर उपचार किया जा रहा है। प्रतिदिन हो र...