गौरीगंज, सितम्बर 20 -- अमेठी। शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं। देवी मंदिरों को सजाया संवारा जा रहा है तो वहीं मूर्तिकार दुर्गा प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। कस्बा बाजारों में नारियल चुनरी की दुकानें सज गई हैं और लोग खरीदारी कर रहे हैं। इस बार जिले भर में 1450 स्थानों पर झांकियां सजाकर मूर्ति स्थापना की जाएगी। देवी मंदिरों पर हो रही सजावट संग्रामपुर में स्थित पौराणिक मां कालिकन धाम, अमेठी में स्थित प्रसिद्ध देवी पाटन मंदिर, गौरीगंज में स्थित मां दुर्गन भवानी धाम, माता मवई धाम, बूढ़न माता धाम, महमूदपुर में नारायणी धाम में मां दुर्गा की मूर्तियों को सजाया गया है। मंदिर की रंगाई पुताई की गई है। मंदिर के पुजारी पंडित कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा हाथी पर चढ़कर आ रही हैं। माता क...