गौरीगंज, सितम्बर 19 -- अमेठी। बाराबंकी में हुई घटना को लेकर प्रशासन ने जिले में अवैध रूप से संचालित पैरामेडिकल कॉलेजों व पैथोलाजी सेंटर पर सख्त रुख अख्तियार किया है। डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने शुक्रवार को जिले में संचालित पैरामेडिकल कालेजों व पैथोलाजी सेंटरों पर सघन छापेमारी की। छापेमारी ने संचालकों में हड़कंप मच गया। प्रशासन फर्जी तरीके से संचालित पैरामेडिकल कालेजों पर ताला लगाने की तैयारी में है। अमेठी तहसील में पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर चल रहे फर्जी संस्थानों की जांच हेतु सीएमओ डा. अंशुमान सिंह की टीम ने छापेमारी किया। जिला विद्यालय निरीक्षक व उपजिलाधिकारी के साथ जब सीएमओ जांच करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। जांच के दौरान रामप्रताप मिश्र इंस्टीट्यूट बंद पाया गया। चाणक्यपुरी में एक पैरामेडिकल संचालित पाया गया। लेकिन संचालक आवश्यक अभि...