गौरीगंज, जनवरी 10 -- अमेठी। जिले के सभी 13 विकास खंडों में हेलीपैड बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन के निर्देश के क्रम में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता ने एडीएम वित्त एवं राजस्व को पत्र भेजकर प्रत्येक विकास खंड में हेलीपैड निर्माण के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जिसके बाद सभी तहसीलों के एसडीएम द्वारा विकास खंडों में उपयुक्त भूमि का चिन्हांकन कराया जा रहा है। एडीएम वित्त एवं राजस्व को भेजे पत्र में अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड पीडब्लूडी शैलेन्द्र कुमार ने कहा गया है कि बीते 2 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा की गई वीडियो कांफ्रेसिंग में जिला, तहसील व ब्लाक मुख्यालयों पर हेलीपैड निर्माण व वहां तक पहुंच मार्ग के लिए उपयुक्त, समतल और सरकारी भूमि चिह्नित कर कार्ययोजना उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए ...