गौरीगंज, मई 7 -- अमेठी। जिलाधिकारी ने जिले के सभी अन्योदय कार्डधारकों का सत्यापन कराने का आदेश जारी किया है। जिसके तहत राशन कार्ड सूची से अपात्रों, मृतकों व राशन न लेने वाले कार्डधारकों के नाम हटाए जाएंगे। साथ ही उनके स्थान पर पात्र लाभार्थियों का चयन कर अन्त्योदय योजना में शामिल किया जाएगा। सभी एसडीएम, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व खंड विकास अधिकारियों को जारी आदेश में डीएम संजय चौहान ने कहा है कि अमेठी जिले में अन्त्योदय राशन कार्डों का वर्तमान लक्ष्य 70378 राशन कार्डों का है। जिसके सापेक्ष वर्तमान में 69753 राशन कार्ड ही योजना से जुड़े हुए हैं। इस तरह अभी जिले में 625 राशन कार्ड रिक्त चल रहे हैं। इसके अतिरिक्त बीते पांच माह से जिले के 1419 अन्योदय कार्डधारकों ने एक बार भी राशन नहीं लिया है। जिसकी ग्राम पंचायतवार सूची ज...