गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। सोमवार को जिला मुख्यालय सहित जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे उमस बढ़ गई। वहीं बिजली विभाग द्वारा लगातार की जा रही अघोषित विद्युत कटौती जारी रही। जिससे उमस भरी गर्मी में लोग बेहाल रहे। पर्याप्त बिजली न मिलने से किसानों की धान की रोपाई भी प्रभावित हुई। बीते चार-पांच दिनों से जिले में प्रतिदिन बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि गुरुवार को जिला मुख्यालय गौरीगंज क्षेत्र में तेज बरसात होने से खेत लबालब भर गए थे। लेकिन उसके बाद हल्की बूंदाबांदी ही हुई है। सोमवार की सुबह से ही आसमान पर बादल छाए रहे। कुछ देर के लिए सूर्यदेव के दर्शन हुए। दोपहर तक एक बार फिर बादल छा गए। अपरान्ह तीन बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई। गौरीगंज में लगभग 15 मिनट तक रिमझिम फुहारें पड़ी। मुंशीगंज, अमेठी, शाहगढ़, जामो आदि क्षेत्रों में भी ...