गौरीगंज, दिसम्बर 3 -- अमेठी। जिला बार एसोसिएशन मुख्यालय गौरीगंज में बुधवार को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अधिवक्ता दिवस मनाया गया। जिला बार अमेठी के अध्यक्ष महेश चंद शुक्ला ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महामंत्री रमाशंकर तिवारी, पूर्व अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, छोटेलाल तिवारी, राम केवल शुक्ला, राजकरन तिवारी व पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडे ने डा. राजेन्द्र प्रसाद के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। एड. राम लखन सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर बार के सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। पांच वरिष्ठ अधिवक्ता हुए सम्मानित मुसाफिरखाना संवाद के अनुसार भारत रत्न एवं देश के प्रथम राष्ट्रपति रहे डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को मुसाफिरखा...