गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी। जिला बार एसोसिएशन अमेठी मुख्यालय गौरीगंज के चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए। अध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार शुक्ल और गिरजा बक्श सिंह ने नामांकन पत्र लिया है। वहीं महामंत्री पद के लिए रमाशंकर तिवारी और संतोष कुमार शुक्ल ने दावेदारी जताई है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए अनिल कुमार शुक्ल तथा संजय कुमार दुबे ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं। इसके अतिरिक्त संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए अभिषेक उपाध्याय ने नामांकन किया है। वरिष्ठ अधिवक्ता उमाशंकर पांडे ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...