गौरीगंज, नवम्बर 7 -- मुसाफिरखाना। स्थानीय गांधी पार्क पाठशाला स्थित जिला पंचायत की एक दुकान को गिराए जाने का मामला सामने आया है। दुकान के मूल आवंटी प्रकाश सिंह नायक निवासी माना मदनपुर ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अमेठी को प्रार्थना पत्र देकर तीन लोगों पर दुकान जबरन गिराने का आरोप लगाते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता के अनुसार दुकान में उसका ताला लगा था। जिसे तोड़कर विपक्षीगणों ने अवैध पुनर्निर्माण कार्य शुरू कर दिया। विपक्षी गणों द्वारा दुकान के छत के ऊपर भी दीवार बनाई गई। सूचना पर जूनियर इंजीनियर अनुराग श्रीवास्तव व सहायक राजस्व निरीक्षक बच्चूलाल ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन विपक्षी फौजदारी पर आमादा हो गए। पीड़ित ने जिला पंचायत से दुकान की सुरक्षा और विपक्षियों के खिलाफ कोतवाली में मु...