गौरीगंज, नवम्बर 6 -- संग्रामपुर। विकास खंड संग्रामपुर मुख्यालय स्थित नव निर्मित किसान कल्याण केंद्र का जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश यादव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसानों की खाद व बीज संबंधी समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई शिकायतों का समाधान कराया। निरीक्षण के दौरान कुछ किसानों ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया के कारण उनका नाम अन्य विकास खंड में दर्ज हो गया है, जिस पर डॉ. यादव ने कृषि अधिकारी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को किसानों की खतौनी व आधार कार्ड लेकर नाम संशोधन कराकर उन्हें लाभ दिलाने के निर्देश दिए।कृषि सेवा केंद्र पर डीएपी खाद की उपलब्धता को लेकर भी किसानों ने शिकायत की। अधिकारी ने बताया कि इफ्को के तहत केंद्र को खाद आवंटित की गई है, परंतु प्रभारी द्वारा उठान नहीं किया गया है, जिसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए। किसा...